Saturday, 23 December 2017

फिश कैंसर और निदान

मछलियों मैं होने वाली बीमारियों मैं से एक है फंगल।
जो अधिकांशतः तालाबो मैं खनिज लवण की कमी तथा काई की अधिकता ओर धूप की कमी से होता है
जिसमे मछलियों के शरीर पे सफेद तथा लाल रंग के दाग पड़ जाते है और उनमे बीमारी हो जाती है जिससे उनका विकास कम हो जाता है और भार मैं कमी आ जाती है
उपरोक्त बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए प्रोमेक्स मेडिसिन का प्रयोग किआ जाता है।
इसके अलावा प्रोमेक्स के प्रयोग से सभी प्रकार के बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं एवं ये PHYTOPLANKTON ( प्लैंकटन) की जो कि मछलियों का जैविक भोजन है उसमें वृद्धि करने मे भी सहायक होता है
उपयोग विधि
1 लीटर प्रोमेक्स ( 1एकड़ के तालाब के लिए) को बालू के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर के पूरे तालाब मैं छिड़काव करें।