Our NGO Partner



भागीरथ ARMY



सदस्यों की संख्या-2467

अद्यतन सक्रिय जिले: प्रयागराज, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी

प्रमुख कार्य: जल संरक्षण के लिए जन जागरूकता एवं जन भागीदारी का प्रयास
विभिन्न क्रिया कलापों द्वारा पीने योग्य पानी के व्यर्थ बहाव को रोकना

अभी तक के कार्य(पिछले 2 वर्षों में)
300+ घरों में मुफ्त में वाटर फ्लो अलार्म प्रदान किया गया
20+ स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
विभिन्न सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी स्कूलों और कार्यालयों में "रेन वाटर हार्वेस्टिंग " प्रक्रिया को लागू किये जाने के संदर्भ में प्रयास एवं भागीदारी


उत्तर प्रदेश के सम्पूर्ण जिलों को लेते हुए समस्त प्रदेशो एवं विश्व में जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं जन भागीदारी के बल पर जल की वैश्विक संकट से निराकरण की युक्ति ढूंढना एवं पीने के पानी की भयावह समस्या का निस्तारण करना

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें:-

प्रेम त्रिपाठी
+91 9415948259